- मंगलवार को त्रिकुटा पहाड़ियों पर भूस्खलन की चपेट में आने से 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक घायल हुए थे।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हाल ही में हुए भूस्खलन की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है। समिति की अध्यक्षता जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव करेंगे और दो हफ्ते में रिपोर्ट पेश करेंगे। गौरतलब है कि मंगलवार को त्रिकुटा पहाड़ियों पर भूस्खलन की चपेट में आने से 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक घायल हुए थे।

