US: अमेरिकी सांसदों एक समूह ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर कहा है कि भारत पर टैरिफ बढ़ाने से दोनों देशों के संबंध बिगड़ रहे हैं और इसे तुरंत सुधारा जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यह कदम अमेरिका और भारत दोनों के लिए नुकसानदेह है और भारत को चीन व रूस के करीब ले जा रहा है।
अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य डेबोरा रॉस और सांसद रो खन्ना ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में भारत-अमेरिका संबंध को हुए नुकसान की ओर उनका ध्यान दिलाया है। इस पत्र में 19 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से अपील की है कि वह भारत के साथ बिगड़ते संबंधों को जल्द से जल्द सुधारें और अपने प्रशासन के नुकसानदेह टैरिफ (शुल्क) नीतियों को पलटें।

