वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहां स्थित रिंगरोड चौराहे के डिवाइडर से टकराकर लिक्विड सीमेंट लदा टैंकर पलट गया। हादसे में टैंकर में सवार दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन- फानन मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकलवाया।
मध्यप्रदेश के रीवा निवासी रामकुमार यादव (25) पुत्र रामकुमार यादव व भोलानाथ यादव (36) पुत्र मोतीलाल यादव दोनों प्रिज्म सीमेंट कंपनी का टैंकर चलाते थे। सोमवार की रात रीवा से टैंकर में ओपीसी 43 लिक्विड सीमेंट भरकर जौनपुर के केराकत के लिए निकला थे। मंगलवार की भोर में 4 बजे संदहां के रिंगरोड चौराहे के पश्चिमी छोर पर पहुंचे ही थे कि वहां पुल के एक लेन पर बड़े वाहनों को जाने से रोकने के लिए लगाए गए गति अवरोधक डिवाइडर से भिड़ गए, जिससे टैंकर पलट गया।

