श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द का नजारा भी देखने को मिल रहा है। पिछले एक माह से शहर के मुस्लिम समाज के चार युवक बालटाल में शिव भक्तों की सेवा कर रहे हैं। इनका कहना है कि इंसानियत के नाते वे यहां आए हैं। जैसे ही भंडारा शिविर में शिव भक्तों का जत्था नजर आता है तो खाने-पीने का सामान लेकर दौड़ पड़ते हैं। शिव भक्तों की सेवा में जुटे युवक सौहार्द की मिसाल कायम कर रहे है। बोले कि दिल की आवाज पर वे शिव भक्तों की खिदमत को आए हैं। उन्हें यहां दिली सुकून मिल रहा है।
जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथ यात्रा, जो भगवान शिव के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थयात्रा है। यहां पर प्रतिवर्ष न केवल हिंदू बल्कि विभिन्न धर्मों के लोग भी शामिल होते हैं। जिले से भी प्रतिवर्ष पांच हजार के करीब श्रद्धालु यात्रा में जाते हैं। इस बार अभी तक 1500 के करीब श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं। यात्रा के दौरान प्रतिवर्ष बुलंदशहर समेत देशभर के विभिन्न स्थानों के सेवादार भंडारा शिविर का आयोजन करते हैं।

