हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऑल इंडिया टैक्सी परमिट की वैधता मौजूदा 12 साल से बढ़ाकर 15 साल करने की औपचारिक मांग रखी है।
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की हिमाचल को मिल रही सहायता के लिए आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने ऑल इंडिया टैक्सी परमिट की वैधता मौजूदा 12 साल से बढ़ाकर 15 साल करने की औपचारिक मांग रखी।
स्थानीय टैक्सी ऑपरेटरों और स्क्रैप पॉलिसी का हवाला
अग्निहोत्री ने बताया कि यह मांग स्थानीय टैक्सी चालकों की लंबे समय से चली आ रही मांग है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की वाहन स्क्रैपिंग नीति के तहत निजी गाड़ियां 15 साल तक सड़कों पर चल सकती हैं, तो टैक्सियों के लिए भी यही नियम होना चाहिए। एएनआई के अनुसार, गडकरी ने इस अनुरोध पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।