Homeऑटोमोबाइल्सTaxi Permit: हिमाचल की ऑल इंडिया टैक्सी परमिट की वैधता 15 साल...

Taxi Permit: हिमाचल की ऑल इंडिया टैक्सी परमिट की वैधता 15 साल करने की मांग, नितिन गडकरी से लगाई गुहार

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऑल इंडिया टैक्सी परमिट की वैधता मौजूदा 12 साल से बढ़ाकर 15 साल करने की औपचारिक मांग रखी है।

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की हिमाचल को मिल रही सहायता के लिए आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने ऑल इंडिया टैक्सी परमिट की वैधता मौजूदा 12 साल से बढ़ाकर 15 साल करने की औपचारिक मांग रखी।

स्थानीय टैक्सी ऑपरेटरों और स्क्रैप पॉलिसी का हवाला
अग्निहोत्री ने बताया कि यह मांग स्थानीय टैक्सी चालकों की लंबे समय से चली आ रही मांग है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की वाहन स्क्रैपिंग नीति के तहत निजी गाड़ियां 15 साल तक सड़कों पर चल सकती हैं, तो टैक्सियों के लिए भी यही नियम होना चाहिए। एएनआई के अनुसार, गडकरी ने इस अनुरोध पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!