113th International Labour Conference: स्विटजरलैंड में 113वें अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि भारत में सात वर्षों में 7.5 करोड़ नौकरियों का सृजन हुआ है।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि बीते सात वर्षों में देश में औपचारिक क्षेत्र में 7.5 करोड़ से अधिक नौकरियां सृजित हुईं। उन्होंने कहा कि भारत शिक्षा से रोजगार तक एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहा है।
113वें अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन को किया संबोधित
स्विटजरलैंड के जिनेवा शहर में 113वें अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, भारत ने रोजगार के क्षेत्र में खास प्रगति की है। इसकी वजह से पिछले सात वर्षों में औपचारिक क्षेत्र में 7.5 करोड़ से अधिक नौकरियां सृजित हुई हैं। हमारी रोजगार-संबंधी प्रोत्साहन योजना 12.8 अबर डॉलर के आवंटन के साथ औपचारिक रोजगार को और बढ़ावा देगी। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, भारत ने एक मजबूत डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा तैयार किया है। इसमें राष्ट्रीय कैरियर सेवा (एनसीएस) जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं। यह हमारे युवाओं और कामकाजी आबादी के लिए वन-स्टॉप समाधान है।
94 करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा
वहीं सम्मेलन से इतर, अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के महानिदेशक गिल्बर्ट एफ. हुंगबो के साथ द्विपक्षीय बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई गरीब-हितैषी और कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत अब लाभार्थियों की संख्या के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है, जो लगभग 94 करोड़ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है।