पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय ने ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले एप से जुड़े मामले में बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय ने ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले एप से जुड़े मामले में बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि रैना कल (13 अगस्त) ईडी के समक्ष कथित अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए पेश हो सकते हैं। संघीय जांच एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज कर सकती है।

