Saiyaara Day 3 Box Office Collection: तीसरे ही दिन ब्लॉकबस्टर बनी ‘सैयारा’, इतवार की छुट्टी में झमाझम बरसे नोट
जनवरी से अब तक बॉलीवुड की तमाम फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। मगर, ऐसी फिल्में चुनिंदा हैं, जिन्हें दर्शकों से प्यार मिला है। इन्हीं में ‘सैयारा’ का नाम जुड़ गया है। नए सितारों की इस फिल्म ने दर्शकों पर जादू कर दिया है। 18 जुलाई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और शानदार तरीके से शुरुआत की। दूसरे दिन भी कारोबार कमाल का रहा। जानते हैं आज इतवार की छुट्टी में फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहा?
तीसरे ही दिन निकाल लिया बजट
फिल्म ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं। इस रोमांटिक फिल्म के जरिए इन सितारों ने अभिनय की दुनिया में डेब्यू किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन करके खाता खोला। कल शनिवार को दूसरे दिन इसमें और बढ़त दर्ज हुई और कमाई 25 करोड़ रुपये रही। आज तीसरे दिन ही फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है।

