Rubio-Jaishankar Meeting: एच-1बी वीजा और टैरिफ पर तल्खी के बीच रुबियो-जयशंकर की बैठक; भारत-US संबंध पर बातचीत
बढ़ोतरी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के कारण रिश्ते में आई तल्खी के बीच आज विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो के साथ बैठक की। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की 80वीं उच्च स्तरीय बैठक से इतर दोनों की मुलाकात सोमवार रात (भारतीय समयानुसार) लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में हुई। इस बैठक को भारत-अमेरिका संबंधों में नए सिरे से विश्वास बहाली और व्यापारिक तनाव कम करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है। इसे हिंद-प्रशांत क्षेत्र जैसे कई अहम वैश्विक मुद्दों पर भी सहयोग मजबूत करने के अवसर की तरह भी देखा जा रहा है।

