कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनावों में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव आयोग से पारदर्शिता की मांग की है। साथ ही उन्होंने मतदाता सूची और मतदान केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अन्य सबूत सार्वजनिक करने की मांग की है। वहीं, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों खारिज कर दिया है। आयोग का कहना है कि यह चुनाव प्रक्रिया को बदनाम करने का प्रयास है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को चुनाव आयोग पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की साख टालमटोल करने से नहीं, बल्कि सच बोलने से बचेगी। राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया तब आई है, जब चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में धांधली के आरोपों को खारिज कर दिया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 2024 के महाराष्ट्र चुनावों में मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया कि ऐसा ही भविष्य में बिहार और उन सभी राज्यों में होगा जहां भाजपा हार रही है। राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘प्रिय चुनाव आयोग, आप एक सांविधानिक निकाय हैं। मध्यस्थों को बिना हस्ताक्षर वाले, टालमटोल वाले नोट जारी करना गंभीर सवालों का जवाब देने का तरीका नहीं है।’