पंजाब में बाढ़ से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शनिवार शाम तक बाढ़ से कुल 46 मौतें दर्ज हुई हैं। वहीं, किसानों की 1.74 लाख हेक्टेयर में फसल डूब गई है। राहत और बचाव कार्यों में सैन्य बल लगे हुए हैं।
पंजाब में बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या 46 पहुंच गई है जबकि पाठनकोट से लापता हुए तीन लोगों का भी कोई सुराग अभी तक नहीं लग पाया है। अभी तक अमृतसर में सात, बरनाला में पांच, बठिंडा में चार, होशियारपुर में सात, गुरदासपुर में दो, लुधियाना में चार, पठानकोट में छह, मानसा में तीन, रूपनगर व मोहाली में 2-2 व फाजिल्का, फिरोजपुर, पटियाला व संगरूर में एक-एख शख्स की जान जा चुकी है।

