कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शनिवार को पूर्व सांसद और जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा मिलने पर भाजपा और जेडीएस नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इतने गंभीर मामले पर इन पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया आना जरूरी है। शिवकुमार ने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘जेडीएस और उसकी सहयोगी पार्टी भाजपा इस मुद्दे पर बोलने में सक्षम हैं, फिर भी चुप क्यों हैं? क्या वे डरते हैं?

