प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के पांचवें और अंतिम चरण में नामीबिया पहुंच गए हैं। पीएम मोदी दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील के चार दिवसीय सफल दौरे के बाद अफ्रीकी देश नामीबिया पहुंचें हैं। नामीबिया पहुंचने पर पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की। अब पीएम मोदी नामीबिया की संसद को संबोधित कर रहे हैं।
जिनके पास कुछ भी नहीं उनके पास संविधान की गारंटी
अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने हालिया नामीबिया के चुनाव परिणाम का जिक्र भी किया। उन्होंने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ महीने पहले, आपने एक ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाया। नामीबिया ने अपनी पहली महिला राष्ट्रपति चुनी। हम आपके गर्व और खुशी को समझते हैं और साझा करते हैं क्योंकि भारत में, हम भी गर्व से मैडम प्रेसिडेंट कहते हैं।
नामीबिया की संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये भारत का संविधान है जिसके कारण एक गरीब आदिवासी परिवार की बेटी आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की राष्ट्रपति हैं। ये संविधान की ही ताकत है जिसके कारण मुझ जैसे गरीब परिवार में जन्मे व्यक्ति को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला है। जिसके पास कुछ भी नहीं है, उसके पास संविधान की गारंटी है।