HomeमनोरंजनPBKS vs RCB Live Score: 131 पर बेंगलुरु को चौथा झटका, कोहली...

PBKS vs RCB Live Score: 131 पर बेंगलुरु को चौथा झटका, कोहली 43 रन बनाकर आउट, ओमरजई को मिली सफलता

15वें ओवर में 131 के स्कोर पर बेंगलुरु को चौथा झटका लगा। ओमरजई ने विराट कोहली का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। वह 35 गेंद पर तीन चौके की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले फिल सॉल्ट 16 रन, मयंक अग्रवाल 24 रन और कप्तान रजत पाटीदार 26 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। जेमीसन को दो विकेट मिले हैं। वहीं, चहल और ओमरजई को एक-एक विकेट मिला है। 15 ओवर के बेंगलुरु का स्कोर चार विकेट पर 132 रन है। फिलहाल लियम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा क्रीज पर हैं।

3 ओवर के बाद बेंगलुरु ने तीन विकेट गंवाकर 111 रन बना लिए हैं। फिलहाल लियम लिविंगस्टोन छह रन और विराट कोहली 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 15 रन की साझेदारी हो चुकी है। कप्तान रजत पाटीदार (26 रन) और फिल सॉल्ट (16 रन) को काइल जेमीसन ने आउट किया। वहीं, मयंक अग्रवाल (24) चहल की गेंद पर आउट हुए।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!