Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर सख्ती दिखाते हुए भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। अब पानी की कमी से जूझ रहा पाकिस्तान भारत के सामने गिड़गिड़ाया। उसने अपील की है कि भारत इस संधि की सामान्य प्रक्रिया को फिर से शुरू करे।
पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने से पाकिस्तान अब घुटनों पर आ गया है। अब इस संधि को बहाल करने के लिए वह भारत के सामने गिड़गिड़ाया है। उसने भारत से अपील की है कि वह मई में स्थगित इस संधि को बहाल करने की सामान्य प्रक्रिया फिर शुरू करे।

