दिल्ली की जिला अदालतों में शनिवार को वकीलों की हड़ताल का दूसरा दिन रहा। इस दौरान कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। वहीं एलजी के आदेश के विरोध में वकीलों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रहेगी।
दिल्ली की सभी जिला अदालतों में वकीलों ने उपराज्यपाल (एलजी) की तरफ से जारी एक अधिसूचना के विरोध में शनिवार को भी अपनी हड़ताल जारी रखी। इस दौरान तीस हजारी, साकेत, रोहिणी, कड़कड़डूमा, और द्वारका सहित सभी जिला अदालतों में वकील न तो व्यक्तिगत रूप से और न ही वर्चुअल माध्यम से पेश हुए।

