Ladakh Violence: लद्दाख में हिंसा के बाद लेह एपेक्स बॉडी ने केंद्र के साथ होने वाली बैठक से इनकार कर दिया है। संगठन ने कहा कि जब तक शांति बहाल नहीं होती, वार्ता संभव नहीं है। वहीं, गृह मंत्रालय ने दोहराया कि सरकार संवाद के लिए हमेशा तैयार है और उच्च स्तीरय बैठक के जरिए पहले भी अच्छे नतीजे मिले हैं।
लद्दाख में हालिया हिंसा और बिगड़े हालात के बीच लेह एपेक्स बॉडी ने सोमवार को केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक से इनकार कर दिया है। हिंसा के बाद भय और आक्रोश के माहौल को देखते हुए लेह एपेक्स बॉडी ने साफ किया कि जब तक शांति और सामान्य स्थिति बहाल नहीं होती, तब तक किसी भी वार्ता में हिस्सा नहीं लिया जाएगा। इस घटनाक्रम के बाद गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि सरकार संवाद के लिए हर समय तैयार है और दरवाजे हमेशा खुले हैं।

