Kerala: ईडी के नोटिस के बाद भी मुख्यमंत्री विजयन के बेटे से पूछताछ नहीं हुई, जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कई तीखे सवाल किए हैं।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के बेटे को साल 2023 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस जारी किया था। जांच एजेंसी ने यह नोटिस लाइफ मिशन परियोजना से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जारी किया था, लेकिन उनसे अब तक किसी तरह की पूछताछ नहीं की गई, जिस पर अब कांग्रेस ने माकपा और भाजपा को घेरते हुए दोनों दलों के बीच ‘सांठगांठ’ का आरोप लगाया है।

