समाजवादी पार्टी (सपा) की राज्यसभा सांसद जया बच्चन बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान टोके जाने पर शिवसेना सांसद(यूबीटी) प्रियंका चतुर्वेदी पर नाराज दिखीं। दरअसल ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग ले रहीं जया बच्चन सत्ता पक्ष से आ रही आवाज पर नाराजगी जता रही थी। इसी दौरान साथ में बैठीं शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने जब उन्हें टोका तो वह नाराजगी जाहिर करती दिखीं।
ऑपरेशन सिंदूर नाम रखने पर जया ने उठाए सवाल
सपा सांसद जया बच्चन ने सवाल उठाया कि पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर क्यों रखा गया? उन्होंने कहा, इस घटना में महिलाएं विधवा हो गई थीं और वास्तव में उनका सिंदूर उजड़ गया तो सरकार ने ऐसा नाम क्यों रखा। इस पर कुछ सांसद सदन में हल्ला मचाने लगे।
सत्ता पक्ष के सांसदों पर भी भड़कीं जया बच्चन
सपा सांसद अपने भाषण के दौरान अन्य सांसदों की ओर से किए जा रहे व्यवधान से नाराज हो गईं। हालांकि आसन ने उनसे इस पर ध्यान नहीं देने को कहा। इस पर जया बच्चन ने कहा, उनके कान तेज हैं। यही नहीं जया को उनके बगल में बैठी शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी से यह कहते हुए देखा गया कि मुझे नियंत्रित करने की कोशिश मत करो।

