गुजरात के सूरत जिले के जोलवा गांव में संतोष टेक्सटाइल मिल में रसायन का ड्रम फटने से विस्फोट हुआ और आग लग गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर है। आग बुझाने के लिए 10 दमकल गाड़ियां लगाई गईं। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
सूरत जिले के जोलवा गांव में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। संतोष टेक्सटाइल मिल में रसायन से भरे ड्रम के फटने से भीषण विस्फोट हुआ, जिसके बाद आग लग गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक श्रमिक घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों का इलाज सूरत के अस्पताल में चल रहा है।

