गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना चार दशक पुराना पुल गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई। दरअसल एक कार्यकर्ता ने दावा किया है उन्होंने ने तीन साल पहले ही पुल की खराब हालत की चेतावनी दी थी। एक अधिकारी ने तब माना भी था कि पुल ज्यादा नहीं टिकेगा, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।
गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर बना चार दशक पुराना पुल बुधवार को ढह गया। इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। लेकिन अब एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने दावा किया है कि तीन साल पहले ही इस पुल की खतरनाक स्थिति को लेकर सरकार को चेताया था। एक अधिकारी ने उस वक्त माना भी था कि पुल ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएगा। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जो अब एक बड़े हादसे का कारण बन गई।