Homeसंसार TV न्यूजECI: फर्जी पंजीकरण पर चुनाव आयोग सख्त, राजनीतिक दल की मान्यता से...

ECI: फर्जी पंजीकरण पर चुनाव आयोग सख्त, राजनीतिक दल की मान्यता से पहले संगठन के संस्थापक सदस्यों की करेगा जांच

ECI On Registration Of Political Parties:देश में अब किसी भी संगठन के राजनीतिक दल बनने की प्रक्रिया को और गहन जांच से गुजरना होगा। इसकी घोषणा चुनाव आयोग की तरफ से किया गया है। इसके तहत वे संगठन जो खुद को राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत कराना चाहेंगे, ईसी उनके संस्थापक सदस्यों की गहन जांच करेगा।

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने राजनीतिक दलों के पंजीकरण की प्रक्रिया को और सख्त कर दिया है। अब जो भी संगठन खुद को राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत कराना चाहेंगे, उनके संस्थापक सदस्यों की कड़ी जांच की जाएगी। आयोग का यह कदम उन पार्टियों पर लगाम लगाने के लिए है जो सिर्फ नाम के लिए पंजीकृत होती हैं, लेकिन असल में सक्रिय नहीं रहतीं या चुनावी प्रक्रिया में भाग नहीं लेतीं।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!