Carraro India IPO: अपने सेगमेंट में कंपनी की पोजिशन अव्वल, लेकिन वैल्यूएशन महंगी

ऑटो-पार्ट्स कंपनी कैरारो इंडिया (Carraro India) ने अपना IPO लॉन्च कर दिया है। कंपनी एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट सेक्टर के पार्ट्स की अग्रणी कंपनी है। हालांकि, कंपनी का IPO प्राइस थोड़ा महंगा जान पड़ता है। लिहाजा, तुरंत सब्सक्राइब करने को इच्छुक निवेशकों का उत्साह ठंडा पढ़ सकता है। यह कहा जा सकता है कि धीरज रखने वाले निवेशक मजबूत बिजनेस वाले इस IPO को सेकेंडरी मार्केट में ज्यादा आकर्षक वैल्यूएशन पर खरीद सकते हैं