बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को माकपा की याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में मुंबई पुलिस की ओर से गाजा में कथित नरसंहार के खिलाफ प्रदर्शन करने की अनुमति न देने को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने पार्टी को सलाह दीकि वह विदेश की बजाय के देश के अंदरूनी मुद्दों पर फोकस करे। वहीं, माकपा ने कोर्ट की इस टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि इससे संविधान में दिए गए अधिकारों और फलस्तीन को लेकर भारत की पारंपरिक समर्थन की नीति की अनदेखी हुई है।
Bombay High Court: बॉम्बे हाईकोर्ट ने माकपा की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें गाजा नरसंहार के खिलाफ मुंबई में प्रदर्शन की इजाजत मांगी गई थी। कोर्ट ने कहा कि पार्टी को देश के अंदरूनी मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए, विदेश की घटनाओं पर नहीं। माकपा ने कोर्ट की इस टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि यह भारत के संविधान और फलस्तीन के समर्थन की पारंपरिक नीति की अनदेखी है।