घायलों को पास के अस्पताल में ले जाने के बजाए इतनी दूर अस्पताल में ले जाने के बाबत पूछे जाने पर महिला ने बताया कि वह काफी घबराई हुई थी। उसे केवल इसी अस्पताल के बारे में पता था।
दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार की महिला चालक गगनप्रीत को गिरफ्तार कर उससे घटना को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह घटना के बाद काफी घबरा गई थी। जिसकी वजह से उसे दुर्घटना का कारण याद नहीं आ रहा। हादसे के दौरान उनकी कार भी पलट गई थी। उनको लोगों ने गाड़ी से बाहर निकाला। उसने सड़क पर मृतक और उनकी पत्नी को देखा।

