Bihar : जन सुराज पार्टी के सूत्रधार ने बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री और जदयू नेता पर दो सौ करोड़ की अवैध संपत्ति बनाने का आरोप लगाया था। अब ग्रामीण कार्य मंत्री ने पलटवार करते हुए उनपर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है।
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की जुबानी जंग अब कानूनी लड़ाई में बदल गई है। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जनता दल यूनाइटेड के नेता अशोक चौधरी पर दो सौ करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति बनाने का गंभीर लगाया था। इसी आरोप का पलटवार करते हुए अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। इस नोटिस में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि प्रशांत किशोर अशोक चौधरी से बिना शर्त माफी मांगें। अशोक चौधरी ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया कि जिस तथाकथित 200 करोड़ की संपत्ति का जिक्र प्रशांत किशोर ने किया है, वह पूरी तरह से झूठ है।
 
            