Homeसंसार TV न्यूजBihar Election: मोकामा कांड में अनंत सिंह के आरोपों पर सूरजभान सिंह...

Bihar Election: मोकामा कांड में अनंत सिंह के आरोपों पर सूरजभान सिंह का जवाब, कहा- चुनाव आयोग जांच करवाए

Mokama Murder Case: मोकामा कांड पर सियासत गरमा गई है। पूर्व सांसद बाहुबली सूरजभान सिंह ने कहा कि इस घटना के कारण चुनाव आयोग की बदनामी हुई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाने की मांग की। उन्होंने यह कमेटी इस निर्मम हत्याकांड की जांच करे।

मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड पर मोकामा विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी वीणा देवी के पति बाहुबली सूरजभान सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस वारदात से लोकतंत्र का हनन हुआ है। इस घटना के कारण सबसे बड़ी बदनामी चुनाव आयोग की हो रही है। पूरा विश्व इस घटना को देख रहा है कि कैसे चुनाव के वक्त एक शख्स की निर्मम हत्या की जा रही है। पूरे देश से चुनाव आयोग का विश्वास हो रहा है। क्या हुआ? किसने किया? यह सब लोगों ने देखा। मैं चुनाव आयोग से आग्रह करता हूं कि इस मामले पर सेवानिवृत जज की निगरानी में जांच कमीशन बनाए। इससे जो भी सच्चाई होगी अपने आप सामने आ जाएगी। घटना के वक्त मोकामा हजारों लोग मौजूद थे। इस निर्मम हत्याकांड को सब देखा है।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!