Mokama Murder Case: मोकामा कांड पर सियासत गरमा गई है। पूर्व सांसद बाहुबली सूरजभान सिंह ने कहा कि इस घटना के कारण चुनाव आयोग की बदनामी हुई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाने की मांग की। उन्होंने यह कमेटी इस निर्मम हत्याकांड की जांच करे।
मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड पर मोकामा विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी वीणा देवी के पति बाहुबली सूरजभान सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस वारदात से लोकतंत्र का हनन हुआ है। इस घटना के कारण सबसे बड़ी बदनामी चुनाव आयोग की हो रही है। पूरा विश्व इस घटना को देख रहा है कि कैसे चुनाव के वक्त एक शख्स की निर्मम हत्या की जा रही है। पूरे देश से चुनाव आयोग का विश्वास हो रहा है। क्या हुआ? किसने किया? यह सब लोगों ने देखा। मैं चुनाव आयोग से आग्रह करता हूं कि इस मामले पर सेवानिवृत जज की निगरानी में जांच कमीशन बनाए। इससे जो भी सच्चाई होगी अपने आप सामने आ जाएगी। घटना के वक्त मोकामा हजारों लोग मौजूद थे। इस निर्मम हत्याकांड को सब देखा है।
 
            