Katihar News: धार्मिक स्थल पर पथराव की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार मीणा ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और पथराव में शामिल तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
कटिहार में मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा हो गया। नगर थाना क्षेत्र के नया टोला स्थित महावीर मंदिर चौक पर उस समय अफरातफरी मच गई जब जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों ने धार्मिक स्थल के परिसर और वहां मौजूद स्थानीय लोगों पर अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस अप्रत्याशित हिंसक घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल गहरा गया है। स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है और वे दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना को लेकर धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं, जिससे स्थिति और संवेदनशील हो गई है।