Bihar Election 2025: राजद नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में यह दावा किया था कि बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के जरिए करोड़ों गरीब और पिछड़े वर्गों के मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाया जा रहा है। इस पर चुनाव आयोग ने कड़ा जवाब देते हुए कहा है कि ये दावे पूरी तरह निराधार हैं।
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर सियासी घमासान लगातार तेज होता जा रहा है। एक ओर जहां विपक्षी दलों द्वारा इसे ‘वंचितों के वोट काटने की साजिश’ बताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग (EC) ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कई नेताओं के बयानों की फैक्ट चेकिंग कर उन्हें बेबुनियाद और भ्रामक करार दिया है।