अमेठी सिटी। मिशन प्रबोधन कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जामों व बाजारशुकुल में विविध प्रतियोगिताएं कराई गईं। जामों परिसर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में महिमा ने पहला स्थान पाया, वहीं बाजारशुकुल परिसर में प्रीति प्रथम स्थान पर रहीं। दोनों छात्राओं को प्रतियोगिता के समापन पर सम्मानित किया गया।
जामों विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता में वंशिका को पहला, अदिती को दूसरा और क्रांति को तीसरा स्थान मिला। निबंध प्रतियोगिता में शिव महिमा, विधात्री और अंजली क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। रंगोली में क्रांति प्रथम, लाडली द्वितीय और मांडवी तृतीय स्थान पर रहीं। प्रधानाचार्य गीता श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

