अमेठी सिटी। जामों के रामपुर चौधरी गांव में 14 अक्तूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बब्लू (35) की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक की पत्नी रीता देवी ने दो लोगों पर विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। विसरा जांच के लिए नमूना प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पूछने पर उन्होंने पत्नी से कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है। स्थिति गंभीर होने पर परिजन पहले सीएचसी जामों और फिर जगदीशपुर स्थित सूर्या हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने बब्लू को मृत घोषित कर दिया। रीता ने आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीके से उनके पति को विषाक्त पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतारा गया। इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने बताया कि घटना के समय परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित रखकर प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।

