- मुसाफिरखाना (अमेठी)। अमर उजाला व गार्नियर के संयुक्त तत्वावधान में कस्बे के बस स्टेशन में रविवार को गार्नियर हेयर डाई की टीम ने बालों में रंग लगाने की अनोखी सेवा शुरू की। कार्यक्रम ने स्थानीय युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का ध्यान आकर्षित किया। लोगों ने मुफ्त में हेयर डाई लगवाकर लाभ उठाया।
 
            