अमेठी सिटी। समितियों और निजी दुकानों पर यूरिया नहीं मिल पा रही है। यूरिया के स्टॉक का दावा हवाहवाई साबित हो रहा है। इफको केंद्र पर सुबह से लाइन लगानी पड़ रही है। किसानों की परेशानी देखने व सुनने वाला कोई नहीं है। यह दर्द बयां किया जिला मुख्यालय स्थित इफको केंद्र पर मिले किसान जंग बहादुर ने।
इस केंद्र पर बृहस्पतिवार दोपहर 12:57 बजे किसानों की कतार लगी हुई थी। यहां 600 बोरी यूरिया थी। अमेठी के किसान धर्मेंद्र ने बताया कि उनके गांव की समिति पर यूरिया नहीं है। वह दो बोरी यूरिया के लिए सुबह 10 बजे से कतार में लगे हैं,।उम्मीद है कि यहां पर मिल जाएगी। कुशबैरा निवासी किसान हरी प्रसाद ने बताया कि उन्हें तीन बोरी यूरिया की आवश्यकता है। कई समितियों पर गए, लेकिन यूरिया नहीं मिली। यहां पर सुबह नौ बजे आ गए थे। नंबर आने वाला है।

