Homeब्रेकिंग न्यूजAmethi News: मिलावट की जांच करने पहुंचे डीएम, दोषियों पर केस दर्ज...

Amethi News: मिलावट की जांच करने पहुंचे डीएम, दोषियों पर केस दर्ज कराने के निर्देश

अमेठी सिटी। जगदीशपुर के जलालपुर तिवारी गांव में जरूरतमंदों के लिए भेजे गए गेहूं में मिलावट का मामला बृहस्पतिवार को प्रशासन ने संज्ञान में लिया। डीएम संजय चौहान गांव पहुंचे और राशन की दुकान का औचक निरीक्षण किया। प्रथमदृष्टया मिलावट की पुष्टि होने पर उन्होंने जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर दी। डीएम ने रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्देश भी दिया है। अमर उजाला में मिलावटखोरी की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन कार्रवाई के लिए आगे आया है। जिलाधिकारी दोपहर करीब एक बजे जलालपुर तिवारी गांव पहुंचे। उनके सामने अन्नपूर्णा भवन में राशन की बोरियों को खुलवाया गया, जिनमें नमक जैसी सामग्री और मिट्टी के ढेले मिले। डीएम ने कहा कि यह गरीबों के साथ अन्याय है और इसमें लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि इस तरह की शिकायत मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर राशन की जांच कराएं। गड़बड़ी मिले तो अनाज बदलकर साफ-सुथरा राशन दिया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से बातचीत कर यह जानने का प्रयास किया कि क्या पहले भी ऐसी गड़बड़ी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है, लेकिन अब उन्हें सरकारी आपूर्ति पर भरोसा नहीं रहा। डीएम ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही या भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन लोगों ने गरीबों के हक पर हाथ डाला है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।

 

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!