अमेठी सिटी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम काफी धीमी रफ्तार से चल रहा है। सात अक्तूबर तक ब्लॉक स्तर से हस्तलिखित सूची फीडिंग के लिए तहसील में पहुंचनी थी लेकिन अभी तक मात्र 20 फीसदी हस्तलिखित सूची ही पहुंच पाई है। ऐसे में सूचियों की फीडिंग तय समय में पूरा होना चुनौती दिखने लगा है।
Amethi News: मतदाता सूचियों की फीडिंग का काम सुस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी Updated Thu, 23 Oct 2025 12:04 AM IST
अमेठी सिटी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम काफी धीमी रफ्तार से चल रहा है। सात अक्तूबर तक ब्लॉक स्तर से हस्तलिखित सूची फीडिंग के लिए तहसील में पहुंचनी थी लेकिन अभी तक मात्र 20 फीसदी हस्तलिखित सूची ही पहुंच पाई है। ऐसे में सूचियों की फीडिंग तय समय में पूरा होना चुनौती दिखने लगा है।
Trending Videos
Remaining Time –10:41
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 19 अगस्त से 29 सितंबर तक गांव स्तर पर नामित बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे कर सूची में संशोधन, परिवर्धन और अपमार्जन का कार्य पूरा कर चुके हैं। इसके बाद बीएलओ की ओर से हस्तलिखित मतदाता सूची तैयार कर ब्लॉक में जमा करनी थी। वहां से सात अक्तूबर तक हस्तलिखित तैयार सूची फीडिंग के लिए तहसील पहुंचनी थी। अभी तक गौरीगंज सहित अन्य तहसीलों में फीडिंग के लिए मात्र 20 फीसदी सूची ही पहुंच पाई है। एसडीएम गौरीगंज प्रीति तिवारी ने बताया कि हस्तलिखित मतदाता सूची फीडिंग का हो रही है। ब्लॉक स्तर से 20 फीसदी मतदाता सूची मिल पाई है। (संवाद)