Homeट्रेंड न्यूजAmethi News: बैसड़ा के अग्निकांड पीड़ितों को मिलेंगे आवास

Amethi News: बैसड़ा के अग्निकांड पीड़ितों को मिलेंगे आवास

अमेठी। भेटुआ ब्लॉक के बैसड़ा गांव में 23 मार्च को हुए अग्निकांड में सब कुछ गंवाने वाले पीड़ित परिवारों को अब राहत की उम्मीद बंधी है। मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम गांव पहुंची और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर जल्द आवास मिलने का आश्वासन दिया।

घटना के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने बैसड़ा जाकर पीड़ितों की मदद की थी। उन्होंने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पीड़ितों को स्थायी आवास दिए जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उपजिलाधिकारी आशीष सिंह और परियोजना निदेशक ऐश्वर्य यादव ने गांव पहुंचकर अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन किया।
सीडीओ सूरज पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार पीड़ित परिवारों को आवास की स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही निर्माण शुरू कराकर उन्हें छत उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि कोई भी पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे न रहे। पीड़ित अर्जुन, ओमप्रकाश, लवकुश और राजेश ने बताया कि अब उन्हें उम्मीद है कि उनका जीवन फिर से पटरी पर लौटेगा। मौके पर भेटुआ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि छत्रपाल सिंह, अजय गुप्ता, अवर अभियंता शिवम मिश्रा, रामानुज सिंह और ग्राम सचिव दिलीप मौजूद रहे।
Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!