अमेठी सिटी। जिला मुख्यालय गौरीगंज में क्रिकेट संघ की ओर से निर्मला मौर्या स्मारक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। चौथे दिन बृहस्पतिवार को बीपी क्रिकेट अकादमी टीम और एलटीआरएस पांडेय क्रिकेट अकादमी टीम के बीच मैच हुआ।एलटीआरएस पांडेय क्रिकेट अकादमी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 30.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 189 रनों का लक्ष्य रखा। टीम के बल्लेबाज आकाश पांडेय ने 33 रन तो अभिनंदन सिंह ने 21 रन बनाए। बीपी क्रिकेट अकादमी टीम के गेंदबाज अंश कश्यप ने तीन विकेट और आदित्य दुबे ने दो, अन्य ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीपी क्रिकेट अकादमी टीम ने 33.5 ओवर में 181 रन बनाकर सिमट गई। टीम बल्लेबाज आभास पांडेय ने 39, सचिन ने 24 रन, आदित्य दुबे ने 17 रन का सहयोग किया। एलटीआरएस पांडेय क्रिकेट अकादमी टीम के गेंदबाज अभिनंदन सिंह, योगेश शुक्ल, सिद्धांत, आराध्या ओझा ने दो-दो, बबलू ने एक विकेट लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच अभिनंदन सिंह, फाइटर ऑफ द मैच अमन चौहान, बेस्ट बैट्समैन आकाश यादव, बेस्ट बॉलर अंश कश्यप रहे। इस दौरान अरुण यादव, राकेश पांडेय गोविन्द मौर्या आदि मौजूद रहे।