अमेठी सिटी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अब राजकीय विद्यालयों में पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों को मेधावी बनाने के लिए नई पहल शुरू की है। इसके तहत पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों के लिए सीखो-आगे बढ़ो योजना के तहत हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में विषयवार अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन होगा। उपचारात्मक शिक्षा योजना के तहत इसका मुख्य उद्देश्य गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों में विद्यार्थियों की समझ को मजबूत बनाना है।
जिले के 37 राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में सत्र 2025-26 में सीखो-आगे बढ़ो योजना लागू की गई है। कक्षा नौ में 2936 और कक्षा 11 में 1587 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जबकि 10वीं व 12वीं में 8325 छात्र पंजीकृत हैं। इनमें से कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर अलग-अलग विषयों की कक्षाएं चलाई जाएंगी। इसके लले शिक्षकों को विषयवार प्रशिक्षण दिया गया है ताकि वह छात्रों की जरूरत के अनुसार पढ़ाई का तरीका अपना सकें। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अब ये शिक्षक स्कूलों में विशेष कक्षाएं संचालित करेंगे।

