अमेठी सिटी। धूप और बादलों के बीच मची रस्साकसी के बीच उमस बेतहाशा बढ़ी। बीते दो दिन से बारिश और धूप का दौर बना हुआ है। बृहस्पतिवार सुबह धूप खिली, लेकिन इसके बाद से ही बादल भी सक्रिय हो गए। दिनभर बादल और धूप के बीच रस्साकसी बनी रही। सुबह और दोपहर में बूंदाबांदी तो हुई, लेकिन बारिश न होने से उमस ने बेहाल किया। बीच-बीच में खिल रही तेज धूप गर्मी और उमस को और बढ़ा रही थी। दोपहर बाद अचानक काले बादल छाने लगे। शाम होते-होते बूंदाबांदी शुरू हुई जो कुछ ही देर में रिमझिम फुहारों में बदल गई। करीब 15 मिनट की हल्की बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दिलाई। बारिश थमने के बाद अचानक फिर से उमस बढ़ गई। शाम को लोग ठंडे मौसम का लुत्फ लेने के लिए घरों से बाहर निकलकर टहलते दिखाई दिए। मौसम वैज्ञानिक अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि बादल छाए हैं, ऐसे में हल्की बारिश होने की संभावना है।