अमेठी सिटी। गर्मी के मौसम में ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों की परेशानी बढ़ा रही है। बृहस्पतिवार सुबह 6:56 बजे पहुंचने वाली देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे की देरी से गौरीगंज स्टेशन पहुंची, जिससे यात्री गर्मी में प्लेटफार्म पर इंतजार करते रहे। देहरादून से वाराणसी की यात्रा करने वालों के लिए जनता एक्सप्रेस प्रमुख ट्रेन है, लेकिन समय पर न पहुंचने के कारण यात्रियों को दिक्कत हुई। सुबह से ही लोग अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन ट्रेन लेट होने से उन्हें पसीना बहाते प्लेटफार्म पर इंतजार करना पड़ा। सिर्फ जनता एक्सप्रेस ही नहीं, प्रतापगढ़ की ओर जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस और मरुधर एक्सप्रेस भी लगभग एक-एक घंटे की देरी से संचालित हुई। इससे अन्य यात्रियों को भी समय से अपने गंतव्य पर पहुंचने में परेशानी हुई। गौरीगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि ट्रेनों की देरी अपरिहार्य कारणों से हुई है। उन्होंने कहा कि परिचालन संबंधी कारण या तकनीकी कारणों से कभी-कभी ऐसी स्थिति बन जाती है। हालांकि रेल प्रशासन का प्रयास रहता है कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो।