Homeसंसार TV न्यूजAmethi News: झमाझम बारिश ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल

Amethi News: झमाझम बारिश ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल

अमेठी सिटी। जिले में सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। शहर के सरकारी दफ्तरों, कॉलोनियों और बाजारों में जलभराव होने से कर्मियों व फरियादियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं खेतों में पानी भरने से किसान धान की रोपाई में जुट गए हैं।

बारिश के बाद अमेठी तहसील परिसर, अमेठी और गौरीगंज थाना, एसडीएम आवास कॉलोनी, एसपी कार्यालय और सीएमओ परिसर में पानी भर गया। अमेठी के रायपुर फुलवारी स्थित सिद्धपीठ देवीपाटन मंदिर परिसर व गर्भगृह में एक फुट से ज्यादा पानी भर गया। मुख्यालय की कई सड़कों पर घुटनों तक पानी भरने से आवागमन प्रभावित रहा। मोहल्लों व कार्यालयों में हुए जलभराव ने निकायों की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ग्रामीण अंचल में बारिश से किसानों से चेहरे खिल गए हैं। लंबे इंतजार के बाद खेतों में पानी मिला तो रोपाई तेज हो गई। किसानों ने कहा कि अगले कुछ दिन और अच्छी बारिश हुई तो खेती की रफ्तार तेज हो जाएगी।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!