राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते समाजवादी पार्टी से निष्कासित किए गए गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह सोमवार को पहली बार अपने क्षेत्र पहुंचे। भाले सुल्तान पार्क में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखे शब्दों में निशाना साधा और साफ कर दिया कि उनके लिए धर्म सबसे ऊपर है चाहे इसके लिए उन्हें विधायकी छोड़नी क्यों न पड़ी हो।
धर्म पर आंच आई तो सबसे पहले आवाज मेरी होगी
सभा को संबोधित करते हुए राकेश प्रताप सिंह ने कहा अगर मैं रामचरितमानस जलाने पर तालियां बजाता, सनातन धर्म का अपमान चुपचाप सह लेता, तो आज शायद पार्टी में होता। लेकिन न तो मुझे अपनी विधायकी प्यारी है, न कुर्सी। अगर धर्म पर हमला हुआ, तो सबसे पहले आवाज मेरी उठेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह विधायक रहें या नहीं, राजनीति करें या छोड़ दें पर हिंदू धर्म के अपमान को कभी सहन नहीं करेंगे।