अमेठी। रायपुर फुलवारी निवासी कमल कुमार पासी ने इंस्पेक्टर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बुधवार को राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा से शिकायत की। ये भी बताया कि वह हृदयरोगी हैं। इसके बाद भी उन्हें अमेठी पुलिस परेशान कर रही है। सदस्य ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया और पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए मदद का आश्वासन दिया।
पीड़ित कमल कुमार पासी ने बताया कि उन्होंने सेपियन स्कूल के पास अपनी जमीन पर चारदीवारी बनवाई थी। आरोप है कि दो दिन पहले कुछ लोगों ने दीवार गिरा दी। मंगलवार सुबह जब वह दोबारा निर्माण करा रहे थे, तभी कोतवाल रवि कुमार सिंह वहां पहुंचे और उनकी पिटाई कर दी। कमल ने बताया कि वह हृदय रोगी हैं और कुछ माह पूर्व उनका ऑपरेशन हुआ था।