जगदीशपुर। लखनऊ–वाराणसी हाईवे पर कमरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार रात सड़क हादसे में हारीमऊ गांव निवासी अजहर अहमद (30) की मौत हो गई। उनकी एसयूवी सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। हादसे में वाहन सवार उनके दोस्त गुद्दन, चांद बाबू, गोलू और वीरेंद्र घायल हो गए। दुर्घटना के बाद करीब आधे घंटे तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा। एनएचएआई रोड सेफ्टी टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर आवागमन शुरू कराया।
इम्तियाज ने बताया कि उनका भाई अजहर मंगलवार रात अपने दोस्तों के साथ किसी कार्य से एसयूवी से कमरौली जा रहा था। कमरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने से आ रहे कंटेनर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसयूवी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को बाहर निकालकर जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अजहर को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।