Homeइलेक्शनAmethi News: ओपी शुक्ल बने महासंघ के अध्यक्ष

Amethi News: ओपी शुक्ल बने महासंघ के अध्यक्ष

जगदीशपुर (अमेठी)। औद्योगिक क्षेत्र स्थित सभागार में आयोजित अखिल भारतीय बीएचईएल मजदूर महासंघ के त्रैवार्षिक अधिवेशन का रविवार को समापन हुआ। अधिवेशन के दूसरे दिन नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की गई और कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण सहित कई मांगों का प्रस्ताव पारित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर बीएमएस के अध्यक्ष पवन कुमार ने की। उन्होंने बीएचईएल के केंद्रीय नेता एन अंगूस्वामी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और 2027 के वेज रिवीजन, पीपीपी नीति, ओवर टाइम, हाजार्ड्स भत्ता जैसी मांगों को मजबूती से रखने का संकल्प दोहराया।

अधिवेशन में नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। ओपी शुक्ल को महासंघ अध्यक्ष, इंद्रपाल शर्मा को महामंत्री, कमलेश नागपुरे को संगठन मंत्री और पवन कश्यप को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा संजय चौधरी, शंकर दयाल, भालेंदु शुक्ल, कार्तिक, राजकुमार मंत्री, जगदीश कुशवाहा, रमेश कुमार, अभिषेक ओझा, रामनाथ और दीपक को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बीएमएस (एफएसआईपी) के अध्यक्ष मनमोहन शुक्ल ने अधिवेशन की सफल व्यवस्था के लिए बीएचईएल प्रबंधन और कर्मचारियों का आभार जताया। अधिवेशन में बीएमएस केंद्रीय नेतृत्व और भारी उद्योग मंत्रालय से बीएचईएल की प्रगति और श्रमिक हित में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया गया।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!