अमेठी सिटी। दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए बुधवार को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पात्र परिवारों के खातों में गैस रिफिल सब्सिडी हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने 150 लाभार्थियों को सब्सिडी के प्रतीकात्मक चेक दिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनता की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पहले जहां आम लोगों को राशन और गैस जैसी सुविधाओं की कमी रहती थी, वहीं आज हर परिवार तक ये सेवाएं नियमित रूप से पहुंच रही हैं।

