HomeमनोरंजनAmethi News: अफसरों व लोगों ने किया योगाभ्यास

Amethi News: अफसरों व लोगों ने किया योगाभ्यास

अमेठी सिटी। जिले में योग सप्ताह की शुरुआत रविवार को हो गई। इस अवसर पर गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अधिकारियों और आम लोगों के साथ योग किया।

राजेश अग्रहरि ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली का आधार है। नियमित योग करने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है। उन्होंने सभी लोगों से इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजय कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल सहित कई विभागीय अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

योग प्रशिक्षकों ने ताड़ासन, वज्रासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन सहित विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया और उनसे होने वाले लाभ बताए। योग सप्ताह के अंतर्गत जिले के अलग-अलग स्थानों पर प्रतिदिन योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मौके पर भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें शासन से नामित नोडल अधिकारी की उपस्थिति में जिला स्तरीय अधिकारी और आमजन भाग लेंगे।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!