गौरीगंज के एसजेएस स्कूल में सोमवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से ‘पुलिस की पाठशाला’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को कानून, सुरक्षा, साइबर अपराध और ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस हर समय आमजन की सुरक्षा के लिए तत्पर है। किसी भी असहज या संदिग्ध स्थिति में तुरंत सूचना दें।
एएसपी ने कहा कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी बढ़ा रही हैं। उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए 1090 और 181 हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी साझा की और भरोसा दिलाया कि शिकायत करने वालों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और मिशन शक्ति अभियानों का जिक्र करते हुए बताया कि महिला सुरक्षा यूपी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।