शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में जलभराव की घटना के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम अर्पित गुप्ता को शिकायती पत्र सौंपकर वंदन योजना के तहत कराए जा रहे कायाकल्प कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
महेश सोनी ने कहा कि देवीपाटन मंदिर नगर की आस्था का प्रतीक है और ऐसे पवित्र स्थल पर जलभराव होना गहरी लापरवाही और भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। उनका आरोप था कि वंदन योजना के तहत मंदिर का कायाकल्प एक करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है, लेकिन कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गई। उन्होंने कहा कि तेज बारिश के दौरान मंदिर परिसर तालाब में तब्दील हो गया और गंदा पानी गर्भगृह तक पहुंच गया, जो पहले कभी नहीं हुआ।