Homeपॉपुलर न्यूजAmethi: झटका मशीन की बैटरी फटने से सेवानिवृत्त फौजी व पत्नी की...

Amethi: झटका मशीन की बैटरी फटने से सेवानिवृत्त फौजी व पत्नी की मौत, तेज धमाके से छत का प्लास्टर उखड़ा

अमेठी के संग्रामपुर में घर में बैटरी फट जाने से सेवानिवृत्त फौजी व उनकी पत्नी की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि खिड़की-दरवाजों के कांच टूट गए और छत का प्लास्टर उखड़ गया।

अमेठी जिले के संग्रामपुर के मड़ौली गांव में बुधवार सुबह घर के भीतर बैटरी फटने से सेवानिवृत्त फौजी नवरंग सिंह (65) और उनकी पत्नी अनुसुइया सिंह (60) की मौत हो गई। बैटरी फटने से इतनी तेज धमाका हुआ कि नवरंग का शव क्षत विक्षत हो गया। यही नहीं, कमरे का प्लास्टर उखड़ गया और खिड़की व दरवाजों के कांच टूट गए। हादसे की बिंदुवार जांच के लिए पुलिस संग फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया है।

मड़ौली निवासी नवरंग सिंह सुबह करीब आठ बजे बरामदे में झटका मशीन की 20 एंपियर की सूखी बैटरी चार्ज कर रहे थे। बरामदे में उनके पास पत्नी अनुसुइया भी मौजूद थी। इसी दौरान तेज धमाके के साथ बैटरी फट गई। बैटरी के पास खड़े नवरंग के हाथ-पैर सहित शरीर के कई अंग क्षत विक्षत हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गईं।ग्रामीणों ने घायल अनुसुइया को तत्काल अमेठी सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर रायबरेली एम्स रेफर किया गया। एम्स में इलाज के दौरान दोपहर करीब एक बजे उनकी भी मृत्यु हो गई। मृत्यु पूर्व अनुसुइया ने बताया कि झटका मशीन की बैटरी फटने से हादसा हुआ। घटना के वक्त घर पर बेटी प्रीती, बहू ललिता सिंह और नाती सक्षम मौजूद थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।

फॉरेंसिक टीम की जांच में घर पर गैस सिलिंडर और सोलर बैटरी सुरक्षित मिली। नवरंग का बेटा विपिन सिंह वर्तमान में सेना में अलवर में तैनात है, जो सूचना मिलते ही घर के लिए रवाना हो चुका है। सीओ मनोज मिश्र ने बताया कि बैटरी फटने की वजह से हादसे की बात सामने आई है। घटना की गहनता से जांच कराई जा रही है।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!